तुम्हे जलाये रखने के लिए-
रामू के बापू की हड्डियां जलीं है.
सुलगती लकडियो के उठते धुएं से-
रामू के माँ की पुतलिया जलीं है.
घुटन में बैठी , दमे से खांसती -
फेफड़े की इक इक
पसलिया हिली है.
जब भी तुम ना जल सके तो-
घर भर की
अतड़िया जलीं है..
No comments:
Post a Comment